धूम फेम एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री छोड़ने की वजह बताई:रिमी सेन बोलीं– महिलाओं के लिए इंडस्ट्री में लंबा करियर नहीं, बॉलीवुड का नशा खत्म हो गया

0
2

फिल्म ‘धूम’ से पहचान बनाने वाली पूर्व एक्ट्रेस रिमी सेन ने हाल ही में एक्टिंग छोड़कर दुबई में अपना रियल एस्टेट बिजनेस शुरू करने का ऐलान किया है। एक हालिया पॉडकास्ट में रिमी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाइयों पर खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला क्यों लिया। Buildcaps के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रिमी सेन ने कहा कि बॉलीवुड में खासतौर पर महिला कलाकारों के लिए करियर की उम्र सीमित होती है, जबकि पुरुष अभिनेता दशकों तक लीड रोल में बने रहते हैं। उन्होंने अपने नए बिजनेस को एक्टिंग से कहीं ज्यादा स्थिर और सुरक्षित बताया। इस पॉडकास्ट में रिमी के साथ Buildcaps के फाउंडर प्रियंक शाह और जाने-माने रियल एस्टेट बिजनेसमैन आशीष शर्मा भी मौजूद थे। बातचीत के दौरान आशीष शर्मा ने मजाकिया अंदाज में रिमी की तारीफ करते हुए कहा, “रिमी जी, हमारे लिए भी कुछ छोड़ दो, आपने तो पूरा दुबई ही निचोड़ दिया। हमें यहां तक पहुंचने में 18 साल लगे और मैडम ने आते ही सब फोड़ दिया।” इस पर रिमी सेन ने जवाब दिया, “रियल एस्टेट एक स्टेबल बिजनेस है। बॉलीवुड का नशा अब खत्म हो चुका है और अब रियल एस्टेट का नशा चढ़ गया है।” बॉलीवुड में जेंडर असमानता पर बोलीं रिमी पॉडकास्ट में रिमी ने फिल्म इंडस्ट्री में जेंडर असमानता पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा- “फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए करियर की अवधि बहुत छोटी होती है। यह एक मेल-डोमिनेटेड इंडस्ट्री है। आज भी सलमान खान और शाहरुख खान जैसे अभिनेता 20-25 साल बाद भी लीड रोल निभा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि जिन अभिनेत्रियों ने कभी इन सुपरस्टार्स के साथ काम किया, आज वे सपोर्टिंग रोल या पारिवारिक किरदार निभा रही हैं, और कुछ तो ऑनस्क्रीन मां तक का रोल कर रही हैं। स्टारडम भी एक नशा है रिमी ने स्टारडम को भी एक तरह की लत बताया। उन्होंने कहा- “फेम का नशा भी जुए की तरह होता है। समझदार इंसान जानता है कि कब टेबल छोड़नी है। किसी भी बिजनेस में सही समय पर बाहर निकलना बेहद जरूरी है।” उन्होंने आगे कहा- “अगर बिना विजन के किसी काम में लगे रहेंगे, तो पूरी जिंदगी संघर्ष ही करते रह जाएंगे। मैंने शुरू से अपने करियर को एक बिजनेस की तरह देखा। मुझे पता था कि गरिमा के साथ कहां तक जाना है। उसके बाद गिरावट आती है, खासकर महिलाओं के लिए।” रिमी ने यह भी बताया कि वह कभी फेम की आदी नहीं रहीं। उन्हें जब तक अच्छा काम मिल रहा था, उन्होंने एंजॉय किया। लेकिन जब एक जैसे कॉमेडी रोल मिलने लगे और संतुष्टि खत्म हो गई, तो रिमी ने इंडस्ट्री से एग्जिट कर लिया। रिमी ने कहा कि उन्होंने अपने करियर के हर कदम को सोच-समझकर और प्लानिंग के साथ आगे बढ़ाया और आज वह अपने नए सफर से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here