भारत-न्यूजीलैंड U-19 वर्ल्डकप मैच- NZ का 7वां विकेट गिरा:जैकब कॉटर ने मोहम्मद इनान ने कैच आउट कराया, अंबरीश को 3 विकेट

0
1

भारत और न्यूजीलैंड के अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेला जा रहा है। इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बारिश के कारण मैच को 37-37 ओवर का कर दिया गया है। न्यूजीलैंड ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 95 रन बना लिए हैं। कैलम सैमसन और सेल्विन संजय नाबाद हैं। जैकब कॉटर (23 रन) को मोहम्मद इनान ने, जसकरन संधू (18 रन) को कनिष्क चौहान ने और स्नेहित रेड्डी (10 रन) को खिलन पटेल ने पवेलियन की राह दिखाई। आरएस अंबरीश ने मार्को विलियम एल्पे (एक रन), कप्तान टॉम जोन्स (2 रन) और ह्यूगो बोग (4 रन) को पवेलियन भेजा। आर्यन मान (5 रन) को हेनिल पटेल ने LWB किया। दोनों टीमों की प्लेइंग-XI भारत- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, खिलन पटेल। न्यूजीलैंड- टॉम जोन्स (कप्तान), आर्यन मान, ह्यूगो बोग, स्नेहित रेड्डी, मार्को विलियम एल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरन संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here