इंदौर में अब ‘ई-मालखाना’ से होगी जब्त माल की निगरानी, बारकोड खोल देगा हर राज, हेराफेरी-चोरी से मिलेगी मुक्ति

0
2

Indore Police: पुलिसिंग को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने जोन-1 के गांधीनगर थाना से ‘डिजिटल मालखाना’ (ई-मालखाना) की औपचारिक शुरुआत की। यह पहल थानों में जब्त और बरामद संपत्तियों, वाहनों और फोरेंसिक साक्ष्यों के प्रबंधन को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के लिए की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here