एम्स भोपाल की रिसर्च में बड़ा खुलासा, Parvovirus B19 बन सकता है दिमागी बुखार का कारण; बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा खतरा

0
2

दिमागी बुखार को लेकर एम्स भोपाल के शोध में बड़ा खुलासा हुआ है। विशेषज्ञों ने पिछले 30 वर्षों में दुनिया भर में हुई 14 अंतरराष्ट्रीय स्टडीज और 3,000 से अधिक मरीजों के आंकड़ों का गहराई से विश्लेषण किया। इस रिसर्च में यह सामने आया कि हर 100 में से लगभग तीन एन्सेफलाइटिस मरीजों में पार्वोवायरस बी19 का संक्रमण मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here