छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान रोजगार सहायक फिल्मी गानों पर डांस कर रही डांसरों पर नोट उड़ाते दिखे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में रोजगार सहायक न सिर्फ नोट लुटाते नजर आ रहे हैं, बल्कि डांसरों के साथ ठुमके लगाते हुए भी देखे गए। डांसर्स को 10 लाख देकर बुलाया गया था। डांसर्स पर नोट उड़ाते वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया है। वहीं भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति ‘नाचा’ और ‘गम्मत’ की है। अश्लीलता की नहीं। गरियाबंद और सूरजपुर की घटनाओं के बाद भी प्रशासन नहीं जागा। पोड़ी स्कूल परिसर में नंगा नाच हुआ। रोजगार सहायक द्वारा नोट उड़ाना प्रशासनिक शिथिलता का प्रमाण है। पहले ये देखिए तस्वीरें जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, शुक्रवार को सोनहत ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोड़ी में फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी, भाजयुमो जिला महामंत्री मनोज साहू, भाजपा जिला मंत्री ईश्वर राजवाड़े और जनपद अध्यक्ष आशा सोनपाकर शामिल हुए, लेकिन कार्यक्रम के समापन के बाद वे वापस चले गए। फुटबाल प्रतियोगिता के समापन के बाद रात को पोड़ी स्कूल मैदान परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फिल्मी गानों पर डांसरों ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इस कार्यक्रम में रोजगार सहायक जिंदर साय सोनवानी भी मौजूद रहे। 10 लाख देकर बुलाई गई थी डांस पार्टी डांसरों के डांस पर रोजगार सहायक जिंदर साय सोनवानी और पंचायत की महिला सरपंच पार्वती देवी के पति बहादुर सहित अन्य लोग पैसे उड़ाते दिखे। रोजगार सहायक ने डांसरों के साथ ठुमके भी लगाए और उन पर नोटों की बारिश की। जानकारी के मुताबिक रोजगार सहायक और महिला सरपंच के पति ने ही 10 लाख रुपए में कोरबा की नाचा पार्टी को बुक किया था। इसमें तीन से चार डांसर आईं थीं। लोगों ने डांस का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विवादित रहा है रोजगार सहायक, बर्खास्त वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सोनहत जनपद पंचायत की सीईओ विमला ने रोजगार सहायक जिंदर साय सोनवानी को बर्खास्त कर दिया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आयोजनकर्ता रोजगार सहायक जिंदर साय सोनवानी पहले भी विवादों में रहा है। इंदिरा आवास की योजना में हितग्राहियों से पांच-पांच हजार रुपए लेने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया था, जिसकी जांच में उसे दोषी पाते हुए बर्खास्त कर दिया गया था। कोर्ट से रोजगार सहायक ने स्टे ले लिया था। ………………………… इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें गरियाबंद के बाद सूरजपुर फॉरेस्ट रेस्ट-हाउस में अश्लील डांस…VIDEO:जनपद सदस्य ने रखा था कार्यक्रम, जमकर छलकाए जाम; चौकीदार बोला-रेंजर देते थे नेताओं को चाबी छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद अब सूरजपुर के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में भी अश्लील डांस का सामने आया है। डांसर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो 1-2 साल पुराना बताया जा रहा है। वीडियो रामानुजनगर ब्लॉक के कुमेली रेस्ट हाउस का है। जिसमें कुछ लोग डांसरों पर पैसे लुटाते और जाम छलकाते नजर आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
