जबलपुर के ग्वारीघाट थाना इलाके के सुख सागर वैली में स्थित ट्रांसपोर्टर के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया। सागर वर्मा के अनुसार चोर 70 तोला भार के सोने के आभूषण, एक किलोग्राम भार के चांदी के आभूषण और नकद छह लाख रुपये ले गए। उनकी मां अस्पताल में भर्ती है, ऐसे में वे और उनकी पत्नी अस्पताल में थे। तभी यह वारदात हो गई।
