17.7 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

PCB बोला-चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा नहीं:BCCI ने लिखित में कुछ नहीं दिया, भारतीय बोर्ड ने कहा था- पाकिस्तान में नहीं खेलेंगे

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। एक रिपोर्ट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के हवाले से यह दावा सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा है कि उसे लिखित में कुछ भी नहीं मिला है। हाइब्रिड मॉडल पर हमसे अभी तक किसी ने चर्चा नहीं की। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में 8 नवंबर को BCCI सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस संबंध में BCCI ने PCB को लेटर लिखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने अपने मैच दुबई में खेलने की इच्छा जताई है। हाइब्रिड मॉडल में मेजबान देश से बाहर मैच कराए जाते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा। इवेंट के मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में हो सकते हैं। हर बार हमसे अच्छे की उम्मीद न करें: PCB चीफ मोहसिन नकवी
इस रिपोर्ट के आने के कुछ ही देर बाद शुक्रवार को ही PCB चीफ मोहसिन नकवी ने लाहौर में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘मुझे ‘लिखित में कुछ भी नहीं मिला है। अगर हमें लिखित में कुछ मिलता है, तो मैं तुरंत इसे आपके और सरकार के साथ शेयर करूंगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘आज तक किसी ने भी हमारे साथ हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा नहीं की है और न ही हम इस पर बात करने को तैयार हैं। हाल के सालों में पाकिस्तान ने कई बार अच्छा व्यवहार किया है और हमसे हर बार अच्छे की उम्मीद न करें।’ मुंबई में आतंकी हमले के कारण 16 साल से पाकिस्तान नहीं गया भारत
भारतीय टीम ने 2007-08 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। तब से दोनों टीमें ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं। 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं। पिछले साल ODI वर्ल्ड कप खेलने भारत आया था पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। तब इंडिया और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई थी। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे। भारत-पाकिस्तान आखिरी द्विपक्षीय सीरीज… पाकिस्तान को मिली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। PCB ने टूर्नामेंट के वेन्यू और शेड्यूल का ड्राफ्ट ICC को सौंप दिया है। टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में खेला जाना है। ड्राफ्ट के मुताबिक, भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं। शेड्यूल के मुताबिक भारत के तीन मैच 20 फरवरी (बांग्लादेश से), 23 फरवरी (पाकिस्तान से) और 2 मार्च (न्यूजीलैंड से) को होने हैं। भारत के सभी मैच लाहौर में खेले जा सकते हैं। पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली, भारत के मैच श्रीलंका में हुए
पिछले साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। तब भी भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद यह टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर हुआ था। भारत के मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे। कोलंबो में हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीती थी। —————————————————————————– यह खबर भी पढ़ें… टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी:BCCI ने सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की, टीम अपने मैच दुबई में खेलना चाहती है भारतीय टीम अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भेजे गए एक लेटर में अपने फैसले के पीछे सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया है। बोर्ड ने अपने सभी मैच दुबई में खेलने की इच्छा जताई है। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles