फिल्म बॉर्डर 2 ने दो दिनों में कमाए ₹72.69 करोड़:मुंबई में थिएटर में पहुंचे वरुण धवन, एक्टर को देख फैंस हो गए सरप्राइज

0
2

फिल्म बॉर्डर 2 ने पहले दिन शानदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। दूसरे दिन फिल्म ने ₹40.59 करोड़ की कमाई की, जिससे दो दिनों में कुल कलेक्शन ₹72.69 करोड़ तक पहुंच गया है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 32.10 करोड़ रुपए का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। यह फिल्म साल 2026 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन चुकी है। वहीं, शनिवार को फिल्म के प्रमोशन के तहत एक्टर वरुण धवन मुंबई के एक थिएटर में नजर आए। थिएटर में वरुण को देखकर फैंस काफी खुश हो गए और उनके साथ बात की और सेल्फी भी खिंचवाई। बता दें कि फिल्म में वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभा रहे हैं। मुंबई में फिल्म बॉर्डर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग फिल्म बॉर्डर 2 की शुक्रवार रात मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम और कई बॉलीवुड सितारे मौजूद रहे थे। फिल्म की स्क्रीनिंग में सनी देओल और वरुण धवन पहुंचे। वहीं, अहान अपने माता-पिता सुनील शेट्टी और माना शेट्टी के साथ भी नजर आए। अहान को सपोर्ट करने उनकी बहन अथिया शेट्टी और जीजा, क्रिकेटर केएल राहुल भी पहुंचे। स्क्रीनिंग में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड और ब्राजीलियाई मॉडल लारिसा बोनेसी के साथ पहुंचे। स्क्रीनिंग में सोनम बाजवा, अन्या सिंह, मेधा राणा, क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल और आर्यन खान भी शामिल हुए। देखें फिल्म की स्क्रीनिंग की तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here