मैहर जिले की उद्रेका सिंह बघेल ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 में उद्रेका ने 500 मीटर लॉन्ग ट्रैक फिगर स्केटिंग (महिला वर्ग) में स्वर्ण पदक जीता है। मध्यप्रदेश की उद्रेका सिंह और तमिलनाडु के अविक्षित विजय विश्वनाथ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए
