शत-प्रतिशत मतदान का दिलाया गया संकल्प

0
1

भास्कर न्यूज | सूरजपुर लोकतंत्र के महापर्व और मतदाताओं के सम्मान में सूरजपुर जिला मुख्यालय में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय व जिला निर्वाचन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही मतदाता सूची की शुद्धता और शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के दौरान भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश पढ़कर सुनाया। संदेश में 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग की स्थापना को लोकतंत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। वर्ष 2025 को आयोग की उपलब्धियों और तकनीकी नवाचारों का वर्ष बताते हुए मतदाता सूची के पुनरीक्षण और मतदान प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी व सुगम बनाने के प्रयासों की जानकारी दी। युवाओं से सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहने की अपील की। मुख्य अतिथि प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने कहा मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। उन्होंने शुद्ध मतदाता सूची को निष्पक्ष चुनाव की नींव बताया। कार्यक्रम में सभी उपस्थित नागरिकों, अधिकारियों और विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने नवीन मतदाताओं को पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here