वॉकओवर से जोकोविच ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में:मेंसिक चोट के कारण हटे; अल्काराज लगातार तीसरे साल टॉप-8 में, सबालेंका भी जीतीं

0
2

नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। चौथे राउंड में उनके मैच से 24 घंटे पहले चेक गणराज्य के जैकब मेंसिक ने पेट की मांसपेशियों में चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। ऐसे में जोकोविच को वॉकओवर मिला और टॉप-8 में पहुंच गए। जोकोविच के अलावा, वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्काराज और विमेंस कैटेगरी की वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका ने भी टॉप-8 में जगह बना ली है। अल्काराज लगातार तीसरे साल इस टूर्नामेंट के टॉप-8 में पहुंचे हैं। उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनॉर से होगा। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव इस दौर में अमेरिका के लर्नर टीएन से खेलेंगे। मेंसिक ने कहा- एब्डॉमिनल मसल समस्या बढ़ गई है
16वीं वरीयता प्राप्त मेंसिक ने कहा कि पिछले कुछ मैचों के बाद उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी और बाईं ओर की एब्डॉमिनल मसल में समस्या बढ़ गई थी। मेंसिक ने कहा- अगर मैं कल कोर्ट पर उतरता, तो यह मेरे स्वास्थ्य और आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए बड़ा जोखिम होता। मेंसिक ने शनिवार को तीसरे राउंड में ईथन क्विन को सीधे सेटों में हराया था, लेकिन इसके बाद वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके। जोकोविच ने एक दिन पहले 400वां ग्रैंड स्लैम मैच जीता था
नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अब तक रिकॉर्ड 10 बार जीत चुके हैं। 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच ने हाल ही में तीसरे राउंड में बोटिक वान डे जैंड्सखुल्प को हराकर ग्रैंड स्लैम सिंगल्स में 400 मैच जीतने का ऐतिहासिक आंकड़ा भी छुआ था। अब जोकोविच क्वार्टरफाइनल में जगह बना चुके हैं और 38 साल की उम्र में अपने करियर के 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर एक और कदम बढ़ा चुके हैं। अल्काराज और सबालेंका ने अपने-अपने मैच जीते
मेंस कैटेगरी में वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्काराज ने चौथे दौर में अमेरिका के टॉमी पॉल को 7-6(6), 6-4, 7-5 से मात दी। इस जीत के साथ ही वे इस सीजन के सभी 12 सेट जीतने में कामयाब रहे हैं। वे लगातार तीसरे साल इस टूर्नामेंट के अंतिम-8 में पहुंचे हैं। विमेंस सिंगल्स कैटेगरी में वर्ल्ड नंबर-1 बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने कनाडा की 19 साल की खिलाड़ी विक्टोरिया म्बोको को 6-1, 7-6(1) से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सबालेंका ने लगातार चौथी बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। मैच के दौरान सबालेंका ने अपना दबदबा दिखाते हुए लगातार 22वां टाईब्रेकर जीतने का अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। नडाल का रिकॉर्ड तोड़ने की रेस में अल्काराज
अल्काराज इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लेते हैं, तो वे ‘करियर ग्रैंड स्लैम’ (चारों बड़े ग्रैंड स्लैम जीतना) पूरा करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड उनके हमवतन राफेल नडाल के नाम है। _____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार पांचवीं सीरीज जीत सकता है भारत:तीसरा टी-20 आज, पिछले दोनों मुकाबलों में 400+ रन बने; अक्षर की वापसी संभव भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 आज गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसका टॉस शाम 6.30 बजे होना है। पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here