टॉप न्यूज़ इंदौर के एरोड्रम इलाके में प्रेम प्रसंग के विवाद में युवक की हत्या, हमलावर ने खुद के पेट में भी चाकू घोंपा By Krishna - January 26, 2026 0 1 FacebookTwitterPinterestWhatsApp वेदांत का विधान्त की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार ने बात करने से मना किया था। सोमवार रात वेदांत चाकू लेकर लड़की के घर पहुंचा और पहले लड़की की माँ और भाई वेधांत को चाकू मारे। इसके बाद ख़ुद को भी पेट में चाकू घोप लिए।