व्यापार विहार बड़ी पार्किंग के पास भागचंद पोपटानी किराना दुकान चलाते हैं। शनिवार की रात वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। रविवार की सुबह ताला खोलकर वे दुकान के अंदर गए। अंदर गल्ले में रखे करीब एक लाख रुपये गायब थे। इसके बाद वे दुकान के पहली मंजिल पर गए।