कुछ समय पहले ही दैनिक भास्कर ने एक्सक्लूसिवली बताया था कि बिग बॉस 18 में सलमान खान की जगह अब रवि किशन वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट करेंगे। इसके बाद अब भास्कर के एक्स्लूसिव सूत्रों के अनुसार, अदिति मिस्त्री शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर शामिल होने वाली हैं। शो से जुड़े करीबी सूत्र ने दैनिक भास्कर को बताया है कि जल्द ही शो में हॉट वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इस सिलसिले में मेकर्स की पॉपुलर मॉडल और इन्फ्लूएंसर अदिति मिस्त्री से बातचीत जारी है। कौन हैं अदिति मिस्त्री? बताते चलें कि अदिति मिस्त्री एक मॉडल और इन्फ्लूएंसर हैं। वो सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। अदिति सोशल मीडिया पर बोल्ड कंटेंट के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। मॉडलिंग की दुनिया में भी अदिति ने कामयाबी हासिल की है। 24 साल की अदिति मिस्त्री के इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं। अदिति मिस्त्री की एक एप भी है, जिसमें फैंस उनसे कॉल पर बात कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अदिति मिस्त्री, फॉर्मर एक्टर साहिल खान को डेट कर चुकी हैं। दोनों की वेकेशन से सामने आईं कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रही थीं। शो से जुड़े सूत्रों की मानें तो अदिति मिस्त्री के अलावा भी मेकर्स की कई लोगों से बातचीत जारी है, जिन्हें शो में लाने पर विचार किया जा रहा है। मेकर्स का मानना है कि अदिति मिस्त्री की शो में एंट्री से शो का टेंप्रेचर जरूर बढ़ेगा। सलमान खान की जगह शो होस्ट कर रहे हैं रवि किशन बताते चलें कि रवि किशन बीते दो हफ्तों से सलमान खान की जगह बिग बॉस का वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट कर रहे हैं। भास्कर ने एक्सक्लूसिवली उनके शो से जुड़ने की खबर ब्रेक की थी। दरअसल, सलमान खान इन दिनों हैदराबाद में अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में बिग बॉस के मेकर्स ने उनकी जगह रवि किशन को शो से जोड़ा है। रवि किशन के सेगमेंट का नाम हाय दैया, रवि भैया है। ……………………….. इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- बिग बॉस के नए ‘होस्ट’ रवि किशन बोले:मेरा मकसद भाषण और प्रवचन देना नहीं, सलमान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता रवि किशन ‘बिग बॉस 18’ में आज से बतौर होस्ट नजर आएंगे। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान रवि किशन ने बताया कि सलमान खान बहुत बड़े लीजेंडरी हैं। उनको कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है। आइए जानते हैं कि बातचीत के दौरान रवि किशन ने बिग बॉस को लेकर और क्या कहा। पूरी खबर पढ़िए…