छत्तीसगढ़ में IAS का ट्रांसफर, वन अधिकारी सस्पेंड:यंग ऑफिसर बिश्वरंजन को चिप्स की जिम्मेदारी, कटघोरा के फॉरेस्ट अफसर पर कार्रवाई

0
108

छत्तीसगढ़ शासन ने सोमवार देर शाम दो आदेश जारी किए। एक में IAS अफसर को नई जिम्मेदारी थी। दूसरे में अफसर पर एक्शन हुआ। IAS अफसर बिश्वरंजन को चिप्स का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाया गया है। कटघोरा के रेंजर को सस्पेंड किया गया है। पहला आदेश जो चिप्स से जुड़ा है। इसमें साल 2020 बैच के युवा IAS अफसर को कुमार बिश्वरंजन को मुख्य अधिकारी बनाया गया है। सरकार की IT कंपनी चिप्स में ये जिम्मा संभालने वाले बिश्वरंजन सबसे युवा अफसर होंगे। फिलहाल उन्हें मंत्रालय में रखा गया था। अब उनके पास ये विभाग होगा। दूसरा आदेश कार्रवाई से जुड़ा है। दरअसल प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख ने वनमंडल कटघोरा में पदस्थ रेंजर देवदत्त खाण्डे को निलंबित कर दिया है। सरकार ने पाया कि वन अपराध और वन्यजीवों के अवैध शिकार के रोकथाम और जांच में खाण्डे लापरवाही कर रहे थे। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत शासकीय काम और पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने और शिकायत की जांच में दोषी पाये पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here