23.6 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

सऊदी प्रिंस सलमान बोले- गाजा में नरसंहार कर रहा इजराइल:ईरान पर हमला न करने की दी चेतावनी; रियाद में जुटे 50 मुस्लिम देश

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि इजराइल, गाजा और लेबनान में ‘नरसंहार’ को अंजाम दे रहा है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंस सलमान सोमवार को रियाद में एक समिट को संबोधित कर रहे थे। प्रिंस सलमान ने कहा कि फिलीस्तीन एक आजाद देश है और उसे अलग देश का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने ईरान के साथ रिश्तों में सुधार का भी संकेत दिया। सलमान ने इजराइल को ईरान पर हमला न करने की चेतावनी दी और वेस्ट बैंक और गाजा से इजराइली सेना की वापसी की भी मांग की। गाजा में जंग शुरू होने के बाद पहली बार है जब सऊदी अरब ने इजराइल की इतनी कड़ी आलोचना की है। ट्रम्प की जीत के बाद बुलाई गई इमरजेंसी बैठक
सऊदी अरब की पहल पर रियाद में मुस्लिम और अरब नेताओं ने मिडिल ईस्ट में इजराइली कार्रवाई पर चर्चा के लिए इमरजेंसी बैठक बुलाई गई थी। इसमें दुनिया के 50 से ज्यादा मुस्लिम देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। यह समिट ऐसे वक्त में बुलाई गई जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को जीत मिली है। माना जा रहा है कि माना जा रहा है कि इस्लामिक देश ट्रम्प पर एक नैतिक दबाव बनाना चाहते हैं ताकि वो इजराइल की कार्रवाई रुकवाएं। ईरान के राष्ट्रपति ने व्यसतता का हवाला दिया, उप राष्ट्रपति को भेजा
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक समिट से पहले राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने सऊदी क्राउन प्रिंस को फोन किया था। उन्होंने सऊदी अरब की इस समिट की मेजबानी करने के लिए तारीफ की। उन्होंने सलमान से बताया कि वह समिट में व्यक्तिगत तौर पर शामिल नहीं हो पाएंगे लेकिन वह ईरान के पहले डिप्टी प्रेसीडेंट को अपने प्रतिनिधि के तौर पर भेज रहे हैं। बैठक में ईरान के उपराष्ट्रपति मोहम्मद रेज अरेफ ने गाजा में हो रही घटनाओं को एक ‘शर्मनाक आपदा’ बताया और इजराइल का जवाब देने के लिए सभी मुस्लिम देशों को एकजुट होकर कार्रवाई करने की अपील की। पिछले साल भी 11 नवंबर को रियाद में शिखर सम्मेलन हुआ था। इस बैठक में भी कई मुस्लिम देशों के नेता शामिल हुए थे। तब भी मुस्लिम देशों ने एकजुट होने और इजराइल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजराइल ने 7 अक्टूबर से अब तक सिर्फ गाजा में 43 हजार से ज्यादा लोगों को मारा है। वहीं, इजराइल ने हमास के 18 हजार से ज्यादा लड़ाकों के मारे जाने का दावा किया है। ——————————– इजराइल-हिजबुल्लाह से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… इजराइल ने हिजबुल्लाह कमांडर सलीम को सीरिया में ढेर किया:सलीम ने 20 साल पहले लेबनान के प्रधानमंत्री को 3000kg का बम ब्लास्ट कर मारा था इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के एक कमांडर सलीम जमील अय्याश को एक हवाई हमले में मार गिराया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक सलीम सीरिया में हिजबुल्लाह के गढ़ अल-कौसैर में छुपा हुआ था। इजराइली सेना के हमले में सलीम के अलावा 8 और लोग मारे गए। पूरी खबर यहां पढ़ें….

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles