दुर्ग जिले में एक बुजुर्ग महिला श्याम बाई यादव ने ईसाई मिशनरियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने घर का लालच देकर उसका मतांतरण कराया। बाद में महिला को एहसास हुआ कि उसने अपनी आस्था बदलकर बड़ी गलती की, क्योंकि उसके बेटे की मौत और खुद के लकवे के बाद उसे काफी दुख हुआ। महिला ने अपनी बहू गीता यादव और पास्टर पतिराम सहित 10 लोगों को जेल भेजवाया।