32.8 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

रायपुर दक्षिण उपचुनाव…आज वोटिंग, 23 को नतीजे:30 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद; स्याही दिखाने पर होटलों में डिस्काउंट

रायपुर दक्षिण विधानसभा में वोटिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। 2 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटर आज 30 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा के बीच है। 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे। रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने वोटिंग के लिए छुट्‌टी के आदेश जारी किए हैं। सभी शासकीय/ अर्द्धशासकीय/ प्राइवेट ऑफिस में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी जो रायपुर दक्षिण विधानसभा के मतदाता हैं, उन्हें पूरे दिन की छुट्‌टी दी गई है। वोटिंग कार्ड नहीं है तो इन दस्तावेजों की मदद से कर पाएंगे वोट वोट करने वाले को होटल-रेस्टॉरेंट में डिस्काउंट
मतदाताओं को शहर के लग्जरी होटल-रेस्टोरेंट में डिस्काउंट भी मिलेगा। सुखसागर रेस्टोरेंट, मंजू-ममता रेस्टोरेंट, बेबीलॉन, मे-फेयर और फेयर-वे होटल की ओर से मतदाताओं को विशेष छूट दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ लेने के लिए वोटर्स को उंगली पर लगी स्याही दिखानी होगी। रेस्टोरेंट में 13 नवंबर से 15 नवंबर तक मतदाताओं को बिल में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं, नवा रायपुर स्थित होटल मेय-फेयर में 13 नवंबर से 19 नवंबर तक मतदाताओं को मेन्यू पर 30 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा और तीन बुफे लेने पर एक बुफे फ्री मिलेगा। साथ ही नवा रायपुर स्थित होटल फेयर-वे में 13 नवंबर से 19 नवंबर तक मतदाताओं को मेन्यू पर 30 प्रतिशत डिस्काउंट और रूम बुकिंग में 25 प्रतिशत मिलेगा। वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन होटल ने मतदाताओं को विशेष छूट देते हुए रूम बुकिंग पर 30 प्रतिशत, मॉकटेल पर 25 प्रतिशत, मेन्यू पर 20 प्रतिशत, बुफे पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट देने के साथ ही 3 बुफे लेने पर 1 बुफे फ्री दिया जाएगा। 30 उम्मीदवार मैदान में
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा-कांग्रेस सहित 16 पार्टियां मैदान में हैं। कुल 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। उप-चुनाव के लिए कुल 46 व्यक्तियों ने नामांकन दाखिल किए गए थे। 34 के नामांकन सही मिले। बाकी रिजेक्ट हुए। इसके बाद चार ने अपने नाम वापस लिए। इस तरह अब कुल 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे अधिक चर्चा भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की है। 21 जून को रिक्त घोषित की गई थी सीट रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट 21 जून को रिक्त घोषित की गई थी। इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल विधायक चुने गए थे। उन्होंने 17 जून को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। रायपुर लोकसभा सीट से वह सांसद हैं। सांसद बनने के बाद से सीट खाली है। ये खबर भी पढ़ें
​​​​​​​बृजमोहन बोले- रायपुर दक्षिण कांग्रेस के लिए पर्यटन स्थल:सांसद अग्रवाल ने कहा- 5000 करोड़ के काम करवाए, कांग्रेस बोली- लिस्ट दीजिए रायपुर दक्षिण के उपचुनाव से 2 दिन पहले सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण कांग्रेस के लिए एक पर्यटन स्थल है। यहां वे चुनावी पर्यटन के लिए आते हैं। इसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं होता।पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles