39 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

‘रुपाली गांगुली कभी विवादों में नहीं रही’:एक्ट्रेस की वकील ने सौतेली बेटी के आरोपों को झूठा बताया, कहा- छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया

टीवी शो ‘अनुपमा’ में अपने किरदार से पॉपुलर हुईं रूपाली गांगुली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उन पर कुछ गंभीर आरोप लगाए। काफी समय तक शांत रहने के बाद, अब रूपाली ने इस मामले पर कानूनी कदम उठाते हुए ईशा पर मानहानि का केस किया है। इसके साथ ही उन्होंने 50 करोड़ रुपये का मुआवजा भी मांगा है। रूपाली की इस कार्रवाई के बाद ईशा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट भी डिलीट कर दिया है। रुपाली गांगुली की वकील, सना रईस खान की मानें तो ये उनकी क्लाइंट की पहली जीत है। रूपाली ने दायर किया मानहानि मुकदमा, 50 करोड़ का मुआवजा दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, सना ने कहा, ‘रूपाली ने इस मामले में कानूनी कदम उठाए हैं। उन्होंने ईशा वर्मा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है और 50 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। यह उनकी पहली जीत है क्योंकि हमारे द्वारा भेजे गए नोटिस के बाद ईशा ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिए हैं। इससे यह साबित हो जाता है कि आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद थे।’ रूपाली ने अपने 11 साल के बच्चे के बचाव में चुप्पी तोड़ी सना ने बताया कि इस मामले में सबसे बड़ी चुनौती क्या रही। उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि रूपाली ने शुरुआत में चुप्पी साधी रखी थी। उनका और ईशा का रिश्ता बहुत अच्छा था, वे दोनों अच्छे दोस्त थे और इस प्रकार के आरोपों की उम्मीद किसी को नहीं थी। यह एक शॉक था। रूपाली ने पहले कुछ नहीं कहा क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि यह मामला सार्वजनिक हो। लेकिन जब आरोप बढ़ने लगे और उनके बच्चे को बीच में लाया गया तो उन्होंने बोलने का फैसला किया। उनका बच्चा 11 साल का है। ऐसे आरोप समाज में बहुत गलत प्रभाव डालते हैं।’ रूपाली की 39 साल की मेहनत पर इन आरोपों का बुरा असर हुआ सना ने रूपाली की छवि के बारे में भी बात की और कहा, ‘वह एक बहुत नेकदिल इंसान हैं। मैं उन्हें पर्सनलीजानती हूं। वह कभी किसी का बुरा नहीं चाहतीं। इस आरोप ने उनकी छवि को बहुत नुकसान पहुंचाया है। वह हमेशा अच्छे से पेश आती हैं। लेकिन जब किसी के खिलाफ इस तरह के झूठे आरोप लगाए जाते हैं, तो यह बहुत कठिन हो जाता है। इस पुरे इंसिडेंट से उनकी इंटेग्रिटी को हर्ट हुआ है। जो पर्सनल और प्रोफेशनल इंटेग्रिटी उन्होंने इतने सालों से बनाए रखी। आज तक वह किसी भी कंट्रोवर्सी से दूर रही हैं। 39 सालों की मेहनत और ईमानदारी के बाद भी, अचानक से इस तरह के डैमेजिंग कमेंट्स से इतना नुकसान हुआ।’ सना ने आगे कहा, ‘कुछ हद्द तक मीडिया ने इस मामले को उभारने की कोशिश की। हालांकि, हमारे नोटिस के बाद, ईशा ने सब कुछ डिलीट कर दिया, जिससे साबित हुआ कि वह झूठ बोल रही थीं। मीडिया को आगे थोड़ा सतर्क रहना चाहिए।’ ईशा के सभी आरोप पूरी तरह से झूठे हैं जब सना से पूछा गया कि क्या रुपाली पर ईशा के लगाए सभी आरोप झूठे थे? तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, ‘जी हां, हम इन सभी आरोपों को पूरी तरह से नकारते हैं। यह सारे आरोप झूठे हैं। ईशा ने जो कुछ भी कहा है, वह पूरी तरह से गलत था। और यह साबित हुआ जब उसने सब कुछ डिलीट कर दिया। कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी आखिरकार, सना ने आगे की कानूनी प्रोसेस के बारे में कहा, ‘अभी तक हमें ईशा की तरफ से कोई माफीनामा नहीं मिला है। हम अपनी कानूनी कार्रवाई को पूरी तरह से जारी रखेंगे। रूपाली की छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया है। हम इस मामले में पूरी तरह से कानूनी कदम उठाएंगे।’ क्या है पूरा मामला? ईशा वर्मा ने 2020 में एक सोशल मीडिया पोस्ट में रुपाली गांगुली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि रुपाली और उनके पिता अश्विन वर्मा का 12 साल तक अवैध रिश्ता था, जबकि अश्विन अपनी शादीशुदा जिंदगी में थे। ईशा ने यह भी कहा कि रुपाली उनकी और उनकी बहन की जिंदगी में दखल देती थीं और जब भी वह अपने पिता से बात करतीं, तो रुपाली उन्हें गालियां देती थीं और जान से मारने की धमकी देती थीं। ईशा ने रुपाली का व्यवहार रिया चक्रवर्ती जैसा बताया, जो सुशांत सिंह राजपूत को मानसिक रूप से परेशान करती थीं। बताते चलें कि रुपाली गांगुली ने साल 2013 में अश्विन के. वर्मा से शादी की थी। शादी से पहले दोनों 12 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे। इस शादी से कपल को एक बेटा है। वहीं ईशा अश्विन की पहली पत्नी की बेटी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles