38.8 C
Bhilai
Wednesday, March 12, 2025

डोनाल्ड ट्रम्प और बाइडेन के बीच व्हाइट हाउस में मुलाकात:बाइडेन ने ट्रम्प को जीत की बधाई दी; चार साल बाद व्हाइट हाउस लौटे ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रम्प बुधवार रात व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडेन से मिलने पहुंचे। यहां दोनों नेताओं ने एक दूसरे साथ हाथ मिलाया। मुलाकात के दौरान बाइडेन ने ट्रम्प को राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी। साथ ही सत्ता के ‘स्मूथ ट्रांजिसन’ की बात दोहराई। डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे। व्हाइट हाउस में पावर ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी सिलसिले में दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात हुई है। मुलाकात के लिए बाइडेन ने ट्रम्प को न्योता भेजा था। बाइडेन ने नतीजों के बाद ट्रम्प को जीत की बधाई भी दी थी। अमेरिका में ये परंपरा रही है कि वर्तमान राष्ट्रपति चुनाव के बाद अगले राष्ट्रपति के साथ व्हाइट हाउस में औपचारिक मुलाकात करते हैं। इस मुलाकात को सत्ता सौंपने की प्रकिया की शुरुआत के तौर पर देखा जाता है। हालांकि जब डोनाल्ड ट्रम्प 2020 में जो बाइडेन के हाथों राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे, तो उन्होंने बाइडेन को मुलाकात के लिए आमंत्रित नहीं किया था। ट्रम्प की पत्नी मेलानिया साथ नहीं गईं बाइडेन के ट्रम्प को आमंत्रित करने के बाद फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने भी ट्रम्प की पत्नी मेलानिया को व्हाइट हाउस का न्योता भेजा था। हालांकि इस बार मेलानिया, डोनाल्ड ट्रम्प के साथ व्हाइट हाउस नहीं गई है।परंपरा के मुताबिक मौजूदा फर्स्ट लेडी भावी राष्ट्रपति की पत्नी की मेजबानी करती हैं। 2016 में ट्रम्प की जीत के बाद भी ये परंपरा निभाई गई थी। मेलानिया के ट्रम्प के साथ नहीं पहुंचने को लेकर व्हाइट ने बयान भी जारी किया है। व्हाइट हाउस के मुताबिक फर्स्ट लेडी ने हाथ से लेटर लिखकर मेलानिया को न्योता भेजा था। फिर भी वो नहीं आई हैं। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में तत्कालीन प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने व्हाइट हाउस के येलो ओवल रूम में चाय के लिए मेलानिया ट्रम्प की मेजबानी की थी। साल 2016 में व्हाइट हाउस में ट्रम्प और ओबामा के बीच मुलाकात हुई थी। तब दोनों नेताओं ने 90 मिनट तक चर्चा की थी। ट्रम्प ने मस्क और रामास्वामी को सरकार में शामिल किया अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रम्प सरकार चलाने के लिए अपनी टीम का गठन करने में जुटे हैं। कुछ पदों पर नियुक्तियों के बाद उन्होंने टेस्ला चीफ इलॉन मस्क और भारतवंशी उद्योगपति विवेक रामास्वामी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मस्क और रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) विभाग का नेतृत्व करेंगे। DoGE एक नया विभाग है, जो सरकार को बाहर से सलाह देगा। डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे लेकर बयान जारी किया है। ट्रम्प ने कहा- मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ये दोनों अद्भुत अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए नौकरशाही को खत्म करने, फिजूलखर्ची में कटौती करने, गैरजरूरी नियमों को खत्म करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का काम करेंगे। ये हमारे ‘सेव अमेरिका’ एजेंडे के लिए जरूरी है। ट्रम्प कैबिनेट में शामिल होने वाले कई नाम सामने आए ———————————— डोनाल्ड ट्रम्प से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. ट्रम्प प्रशासन में पूर्व विदेशमंत्री माइक पोम्पियो को जगह नहीं:निकी हेली भी शामिल नहीं, ट्रम्प के खिलाफ प्राइमरी चुनाव लड़ी थीं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद उनके प्रशासन में शामिल होने वाले लोगों पर दुनिया भर की नजर है। इसी बीच ट्रम्प ने शनिवार को बताया कि वो अपने प्रशासन में पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली को शामिल नहीं करेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles