26.8 C
Bhilai
Saturday, March 15, 2025

रायपुर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग:नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान में बम की मिली सूचना; कुछ देर के लिए कई उड़ानें प्रभावित

छत्तीसगढ़ के रायपुर में इंडिगो की फ्लाइट की गुरुवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी, जिसके बाद एहतियातन रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में बम की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला किया गया। घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को तुरंत खाली कराया गया। प्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं। विमान की जांच की जा रही है। खबर लगातार अपडेट हो रही है… देशभर में 6 दिन में 50 विमानों में बम की मिली थी धमकियां फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें जगदलपुर-रायपुर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग:उड़ान भरने के 12 मिनट बाद ही क्रैक हुई इंडिगो की विंडशील्ड; सभी 70 यात्री सुरक्षित छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से रायपुर उड़ान भर रही इंडिगो की फ्लाइट की मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। उड़ान भरते ही फ्लाइट की विंड शील्ड (आगे की विंडो) का ग्लास टूट गया। इसके बाद दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट को फिर से लैंड कराया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles