गोपाल मंदिर में हरि हर मिलन के बाद, तड़के 4 बजे भस्म आरती में भी हरि हर मिलन होता है। भस्म आरती में पुजारी मंदिर परिसर स्थित श्री साक्षी गोपाल मंदिर से गोपालजी को झांझ डमरू के साथ महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में लेकर आते हैं और हर हर मिलन कराया जाता है।