मजदूरी के पैसे को लेकर हुए विवाद से नाराज दोस्त ने घात लगाकर ठीरू राम की हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद वह रायगढ़ भागने की कोशिश कर रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव में हुई ग्रामीण ठीरू राम की हत्या के मामले से राजफाश करते हुए पुलिस ने यह दावा किया है।