मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सिंगोड़ी बके पास खकरा चौरई गांव में शुक्रवार को खेत में भुजलो बाई और दुर्गा काम कर रही थीं, तभी एक भेड़िए ने हमला कर दिया। दोनों आधा घंटे तक भेड़िए से लड़ती रहीं। फिर फावड़े से हमला कर भेड़िए को मार डाला। दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से दुर्गा बाई को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।