टॉप न्यूज़ युवक ट्रेन से कटा, खुदकुशी से पहले इंस्ट्राग्राम पर लिखा था मिस यू मां By - November 15, 2024 0 124 FacebookTwitterPinterestWhatsApp गुरुवार को दो रेल दुर्घटना के मामले सामने आए है। इसमें एक में 20 वर्षीय युवक अपनी मां के गुजने का सदमा सह नहीं पाया और अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि उसने अपने सोशल मीडिया प्लेटाफार्म पर मिस यू मां लिखा था, वह गुमसुम भी रहने लगा था।