भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का चौथा और आखिरी मैच आज जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। वांडरर्स स्टेडियम में मैच रात 8:30 बजे शुरू होगा, टॉस रात 8 बजे होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने यहां 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें केवल एक गंवाया है। उसे यह इकलौती हार 2018 में मिली थी। भारत 4 टी-20 की सीरीज में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया ने पहला मैच 61 रन और तीसरा मैच 11 रन से जीता था। दूसरा टी-20 साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से अपने नाम किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत आगे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 30 टी-20 खेले गए। 17 में भारत और 12 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा। दोनों के बीच इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल भी हुआ था, जिसमें भारत को जीत मिली थी। जोहान्सबर्ग में दोनों के बीच पिछला मुकाबला पिछले साल दिसंबर में हुआ था, तब भारत को 106 रन से जीत मिली थी। साउथ अफ्रीका में दोनों ने 12 टी-20 इंटरनेशनल खेले, 8 में भारत और 4 में होम टीम को जीत मिली। तिलक वर्मा सीरीज के टॉप रन स्कोरर
भारतीय ऑलराउंडर तिलक वर्मा सीरीज के टॉप रन स्कोरर हैं, उन्होंने पिछले मैच में सेंचुरी लगाई थी। वहीं, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 3 मैचों में 10 विकेट झटक चुके हैं। उन्होंने दूसरे मुकाबले में 5 विकेट लेकर भारत की झोली में मैच डाल दिया था। चक्रवर्ती ने तीसरे मैच में 2 और पहले मैच में 3 विकेट लिए थे। यानसन ने दूसरे मैच में 17 बॉल पर 54 रन बनाए
मार्को यानसन ने तीसरे मैच में 17 बॉल पर 54 रन की पारी खेली थी। हालांकि, वे अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। वह साउथ अफ्रीका टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। जेराल्ड कूट्जी टीम के टॉप विकेट टेकर हैं, जिनके नाम 4 विकेट हैं। उन्होंने पहले मैच में 3 विकेट लिए थे। पिच रिपोर्ट
जोहान्सबर्ग में अब तक 33 टी-20 खेले गए, 16 बार पहले बैटिंग और 17 बार पहले बॉलिंग करने वाली टीमों को जीत मिली। 260 रन यहां का बेस्ट स्कोर है। वेदर कंडीशन
जोहान्सबर्ग में शुक्रवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। टेम्परेचर 14 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। पिछले 3 टी-20 में भी बारिश ने बिल्कुल खलल नहीं डाली थी। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह। साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले सिमेलाने, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, एन पीटर और केशव महाराज। —————————————————- भारतीय क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… ऑस्ट्रेलिया में 36 साल बाद 5 टेस्ट खेलेगा भारत टीम इंडिया 36 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट की सीरीज खेलने के लिए पहुंच चुकी है। भारत ऑस्ट्रेलिया के पांचों प्रमुख टेस्ट वेन्यू पर 1-1 मैच खेलेगा। 2018 से इन मैदानों पर भारत ने कम से कम एक मैच जरूर खेला है। पर्थ और सिडनी को छोड़कर भारत ने सभी में जीत भी हासिल की है। पढ़ें पूरी खबर