पुलिस ने राजेश केंवट 24 वर्ष पिता बहरू केंवट और उसके पिता बहरू राम केंवट 52 वर्ष पिता अनुज राम केंवट के विरूद्ध बीएनएस की धारा 109, 296, 351(2),3 (5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने दोनों आरोपित पिता – पुत्र को 16 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सागर पाठक का येगदान रहा।