छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भतीजे ने चाचा के सिर पर रॉड से हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, चाचा उसकी मां को परेशान करता था, उस पर गलत नजर रखता था। मामला छुरा थाना इलाके का है। जिले में एक हफ्ते में मर्डर की यह तीसरी वारदात है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह अर्जुन कुमार (33 साल) की रॉड से मारकर हत्या हो गई। नाबालिग भतीजे को पुलिस ने पकड़ लिया है, उसने जुर्म भी कबूल कर लिया है। घटना पीपरछेड़ी के कमार बस्ती अमलीपारा की है। देवर भाभी को करता था परेशान जानकारी के मुताबिक मृतक अर्जुन कमार की पत्नी की मौत हो चुकी है। वहीं उसकी भाभी के पति की तबीयत खराब है। इस दौरान शनिवार सुबह अर्जुन वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर अपने भाई और भाभी से विवाद करने लगा। विवाद बढ़ता देख नाबालिग भतीजा आया और पास में रखे लोहे की रॉड से चाचा अर्जुन के सिर पर वार कर दिया। वारदात के बाद मौके से भागा भतीजा अर्जुन खून से लथपथ होकर गिर गया, मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद भतीजा फरार हो गया। सूचना के बाद छुरा पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने घेरा बंदी कर नाबालिग को पकड़ लिया है। दो अलग-अलग मामले में पत्नी की हत्या 13 नवंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के डोंगरीगांव में पति दिलेश्वर ध्रुव ने पत्नी लक्ष्मी बाई को लात घुंसे से इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक दोनों ने साथ में शराब पी थी, विवाद हुआ तो पति आपा खो बैठा, नशे की हालत में पत्नी की पिटाई कर दी। डंडे से पीट-पीटकर मार डाला इससे पहले 12 नवंबर को फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के करपीदादर गांव में पति संतोष कमार ने देर शाम शराब पीकर घर पहुंचा, पत्नी राजकुमारी से विवाद हुआ तो उसे डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी पति को 14 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था। …………………………………………………….. छत्तीसगढ़ में हत्या से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… छत्तीसगढ़ में लव-अफेयर में मां-बेटी, बेटे का मर्डर: 80KM दूर ले गया मुख्तार अंसारी, सोते वक्त कुल्हाड़ी से मारा; सिर की हड्डियां तक टूटीं छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में लव अफेयर में मुख्तार अंसारी ने लापता मां-बेटी और बेटे को कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला। बताया जा रहा है कि मुख्तार के भाई आरिफ का एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था, जिसके कारण वो घर पर पैसे नहीं भेजता था। इससे नाराज होकर बड़े भाई ने तीनों की हत्या कर दी। तीनों को गांव से 80 किलोमीटर दूर ले जाकर मारा गया है। पढ़िए पूरी खबर