16.4 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

हेड कॉन्स्टेबल का शराब-तस्कर से रिश्वत मांगने का VIDEO:बोला-50 हजार लगेगा; कागजात के 10 हजार अलग से चाहिए; बिलासपुर में पकड़ाई थी बाइक

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक प्रधान आरक्षक का रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब्त बाइक को राजसात नहीं करने के एवज में 50 हजार की डिमांड कर रहा है। इसके अलावा शराब तस्कर से दस्तावेज के लिए 5-10 हजार अलग से चाहिए कह रहा है। बताया जा रहा है कि, वीडियो करीब एक महीना पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर 16 नवंबर को वायरल हुआ। वीडियो में बिल्हा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल साहू है। वहीं वीडियो वायरल होते ही प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है। बातचीत करते युवक ने बनाया वीडियो दरअसल, प्रधान आरक्षक शराब तस्करी में फंसे आरोपी की जमानत के लिए पेश आवेदन पर सुनवाई के दौरान डायरी में दस्तावेज पूरा करने के लिए पैसे मांग रहा है। प्रधान आरक्षक वायरल वीडियो में कह रहा है कि आरोपी (शराब तस्कर) ने पहले रुपए देने की बात कही थी, लेकिन वह आया नहीं। आगे प्रधान आरक्षक कह रहा है कि ऐसे में अब वह दस्तावेज तभी पूरा करेगा, जब उसे उसके मुताबिक रकम मिल जाएगी। नहीं मिलेगी तो नहीं करेगा। इस दौरान सामने खड़े शराब तस्कर ने वीडियो बना लिया। अब उस वीडियो को वायरल किया है। 70 प्रतिशत राशि देकर न्यायालय से छुड़ा लेना- आरक्षक इसके अलावा प्रधान आरक्षक जब्त बाइक को राजसात नहीं करने के लिए 50 हजार की डिमांड करते सुनाई दे रहा है। वीडियो बनाने वाला कम राशि में ही वाहन छूट जाने की बात कहता है, तो प्रधान आरक्षक उसे नियमों की जानकारी देकर 70 प्रतिशत राशि का ड्राफ्ट न्यायालय में जमा करने की बात कहता है। वीडियो वायरल होने पर प्रधान आरक्षक लाइन अटैच बिलासपुर ग्रामीण एएसपी अर्चना झा का कहना है कि, प्रधान आरक्षक के रुपए की मांग करते हुए वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। उसे लाइन अटैच कर दिया गया है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। …………………………………… इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… SI बोलीं- 5 हजार भेज देना…मैं 10-20-50 हजार वाली नहीं: बिलासपुर में रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल; छेड़छाड़ केस में पेश करना था चालान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महिला सब इंस्पेक्टर के रिश्वत मांगने का VIDEO सामने आया है, जिसमें वो चालान पेश करने के लिए पैसों की मांग कर रही है। कह रही है कि, वो 10, 20, 50 हजार वाली नहीं है। सिर्फ 5 हजार दे देना। अब एसपी रजनेश सिंह ने एसआई को लाइन अटैच कर दिया है। CSP को जांच करने कहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles