सलमान खान के घर के बाहर पांच महीने पहले फायरिंग की गई थी। लेकिन अब तक मुंबई पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ नहीं कर पाई है। जबकि लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने खुद सोशल मीडिया पर फायरिंग और एक्टर को धमकी देने की जिम्मेदारी ली थी। लॉरेंस पिछले साल से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। इसके अलावा लॉरेंस गैंग ने इस हफ्ते कनाडा में एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी भी ली थी। फिलहाल कानूनी वजहों से बिश्नोई तक नहीं पहुंच सकी मुंबई पुलिस इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में एक अधिकारी का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई को हिरासत में लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। शुरुआत में मुंबई पुलिस को बिश्नोई की हिरासत नहीं मिल सकी, क्योंकि गृह मंत्रालय ने 30 अगस्त, 2023 के एक आदेश में सीआरपीसी की धारा 268 के प्रावधानों के तहत लॉरेंस बिश्नोई की जेल में आवाजाही पर एक साल तक रोक लगा दी थी। अधिकारी ने आगे कहा कि साबरमती जेल में लॉरेंस से पूछताछ करने के बजाए हम उसकी कस्टडी लेना और फिर महाराष्ट्र में उससे पूछताछ करना पंसद करेंगे। इसके साथ ही यह भी जानना चाहेंगे कि कैसे सलाखों के पीछे से वह अपना गैंग संचालित करता है। लॉरेंस के भाई अनमोल पर गोलीबारी कराने का आरोप क्राइम ब्रांच द्वारा दाखिल चार्जशीट के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर ही सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की गई थी। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई, उसका छोटा भाई अनमोल और रोहित गोदारा को आरोपी बनाया गया था। लॉरेंस का दावा- सलमान ने काले हिरण का शिकार किया लॉरेंस का दावा है कि 1998 में राजस्थान में अपनी फिल्म हम साथ-साथ है की शूटिंग के दौरान एक्टर ने काले हिरण का शिकार किया था। पुलिस का कहना है कि बिश्नोई ने सिर्फ लोकप्रियता पाने के इरादे से सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करवाई और उन्हें धमकी दी थी।