पुलिस ने जमताड़ा वेब सीरीज की तरह रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना कपिल बरनवाल को आसनसोल से गिरफ्तार कर लिया। आठवीं फेल युवक क्षेत्र की युवकों को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर रहा था। पुलिस ने बताया ट्रेनिंग के नाम के नाम पर प्लेटफार्म ले जाकर रेल के डिब्बे गिनवाता था।