टॉप न्यूज़ दरवाजा खोलते ही घर में घुसी नशे में चूर अनजान युवती, बेड पर लेटकर कपड़े उतारने लगी By - November 18, 2024 0 34 FacebookTwitterPinterestWhatsApp इंदौर शहर के संविद नगर में नशे में चूर एक युवती ने शनिवार रात तीन बजे जमकर हंगामा किया। उसने यहां कई घरों के दरवाजे खटखटाए और अंदर घुसकर अभद्रता करने लगी। वो इस कदर नशे में थी कि एक घर में घुसकर बेड पर सो गई और वहीं कपड़े भी उतारने लगी।