टॉप न्यूज़ Cheetah Project in MP: कूनो में चीतों को जंगल में छोड़ने की एसओपी तैयार By - November 20, 2024 0 98 FacebookTwitterPinterestWhatsApp चीतों को जंगल में छोड्ने की तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए पूरी योजना यानि एसओपी भी तैयार कर ली गई है और तीन राज्यों के अफसरों की बैठक भी होने वाली है। वन्य जीव विशेषज्ञों के मुताबिक एक चीते को करीब 100 वर्ग किमी क्षेत्र की जरूरत होती है।