23.6 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

पर्थ टेस्ट, राहुल विवादित फैसले पर आउट:कोहली ने लाबुशेन का कैच छोड़ा, पंत ने स्कूप शॉट पर सिक्स लगाया; टॉप मोमेंट्स

पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडियन टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनर केएल राहुल अंपायर के विवादित फैसले पर आउट हुए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने स्टंप्स तक 67 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए। ​​​​ शुक्रवार को मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले। पंत ने गिरकर स्कूप शॉट लगाया, उनका कैच पैट कमिंस ने छोड़ा। कोहली ने लाबुशेन का कैच ड्रॉप किया। हर्षित ने डेब्यू पर ट्रैविस हेड को बोल्ड किया। पढ़िए पहले दिन के टॉप-12 मोमेंट्स… 1. केएल राहुल को आउट दिए जाने पर विवाद 23वें ओवर में ओपनर केएल राहुल को मिचेल स्टार्क ने आउट किया। ओवर की दूसरी बॉल राहुल के बैट के पास से गुजरी और ऑस्ट्रेलियन टीम ने कॉट बिहाइंड की अपील की। फील्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया और ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू ले लिया। रिप्ले में दिखा कि राहुल का बैट उनके पैड्स से लगा था, जिसकी आवाज अल्ट्राएज में दिखी। थर्ड अंपायर ने दूसरा एंगल देखने की मांग की, लेकिन ब्रॉडकास्टिंग टीम के पास दूसरा एंगल नहीं था। ऐसे में फील्ड अंपायर का फैसला पलटने के लिए टीवी अंपायर के पास निर्णायक सबूत नहीं थे। इसके बावजूद अंपायर ने फैसला पलटा और राहुल को पवेलियन लौटना पड़ा। राहुल के फैसले के बाद कई दिग्गजों ने इस फैसले की आलोचना की। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड के मार्क निकोलस ने कहा कि फैसला पलटने के लिए पर्याप्त कैमरा एंगल नहीं था। भारत के सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर ने भी फैसले को गलत बताया। 2. पंत ने कमिंस को स्कूप शॉट पर सिक्स लगाया 42वें ओवर में ऋषभ पंत ने फाइन लेग पर अजीबो-गरीब अंदाज में पिच पर गिरकर सिक्स लगाया। यहां आखिरी बॉल पैट कमिंस ने ऑफ स्टंम्प पर डाली। ऋषभ ने स्कूप शॉट खेला। बॉल फाइन लेग के ऊपर से सिक्स के लिए चली गई। उन्होंने 37 रन बनाए। 3. नीतीश आउट होने से बचे, कमिंस ने DRS नहीं लिया पारी के 37वें ओवर में नीतीश को जीवनदान मिला। यहां ओवर की पांचवीं बॉल पर मिचेल स्टार्क ने लेग साइड पर बाउंसर डाली। नीतीश ने पुल किया और बॉल उनके ग्लव्स पर लगी। कीपर एलेक्स कैरी ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दे दिया। कप्तान कमिंस ने DRS नहीं लिया और नीतीश को जीवनदान मिला। यहां नीतीश 10 रन के स्कोर पर थे। 4. कमिंस ने पंत का कैच छोड़ा 39वें ओवर में ऋषभ पंत को 26 रन के स्कोर पर जीवनदान मिल गया। ओवर की चौथी बॉल पर पंत ने हवाई शॉट खेला। मिड-ऑन पर खड़े ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पीछे की तरफ दौड़ लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। 5. विराट ने लाबुशेन का कैच ड्रॉप किया विराट कोहली ने मार्नस लाबुशेन को जीवनदान दिया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर लाबुशेन का कैच छोड़ दिया। विराट ने यह कैच लगभग पकड़ लिया था और साथियों ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था। तभी विराट ने बताया कि गेंद आखिरी मौके पर उनके हाथ से छिटक गई थी। जब कैच छूटा तब लाबुशेन का खाता भी नहीं खुला था। हालांकि, वह 2 रन बनाकर आउट हो गए। 6. हर्षित ने डेब्यू पर ट्रैविस हेड को बोल्ड किया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें ओवर में हर्षित राणा ने ट्रैविस हेड को बोल्ड कर दिया। यहां ओवर की पहली बॉल हर्षित ने फुल लेंथ पर डाली, जिसे हेड समझ नहीं पाए और बॉल ऑफ स्टंप पर जा लगी। यह पारी में हर्षित का पहला और इकलौता विकेट रहा। हेड 11 ही रन बना सके। 7. सिराज और लाबुशेन में हुई बहस ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें ओवर में सिराज और लाबुशेन में बहस हो गई। यहां सिराज की फुल लेंथ बॉल को लाबुशेन ने डिफेंस करके रन लेने की कोशिश की। सिराज दौड़कर बॉल के पास आए, जिसे लाबुशेन ने अपने बैट से किनारे कर दिया। इसके बाद विराट, सिराज और लाबुशेन के बीच बहस देखने को मिली। 8. कोहली ने फील्डिंग सेट की ऑस्ट्रलियाई पारी की शुरुआत से ही विराट कोहली टीम इंडिया की फील्ड सेट करते नजर आए। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर रहे हैं। मैच में विराट ने जसप्रीत का पूरा साथ दिया। 9. नीतीश का अपर कट पर छक्का भारतीय पारी के 48वें ओवर में नीतीश रेड्डी ने अपर कट पर सिक्स लगा दिया। यहां पैट कमिंस ने ऑफ स्टंप के ऊपर बाउंसर डाली। जिसे नीतीश ने थर्ड मैन के ऊपर से अपर कट कर दिया। नीतीश का भी यह डेब्यू मैच ही है, उन्होंने 41 रन की पारी खेली। 10. हर्षित का जगलिंग कैच मैकस्वीनी और लाबुशेन ने पकड़ा हर्षित राणा 47वें ओवर की चौथी बॉल पर आउट हुए। यहां हेजलवुड की बॉल को हर्षित राणा ने थर्ड मैन की तरफ खेला। बॉल गली पोजिशन पर खड़े मैकस्वीनी के पास गई, जो एक बार में कैच नहीं पकड़ पाए। बॉल हवा में थर्ड स्लिप की ओर गई, जहां खड़े लाबुशेन ने दूसरे प्रयास में कैच पकड़ा। हर्षित राणा ने डेब्यू इनिंग में 7 रन बनाए। 11. बॉर्डर और गावस्कर ने ट्रॉफी प्रेजेंट की टॉस से पहले सुनील गावस्कर और एलन बॉर्डर ट्रॉफी लेकर मैदान पर आए। इन दो दिग्गजों के नाम पर ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाती है। दोनों टॉस के समय भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से भी मिले। 12. हर्षित-नीतीश ने डेब्यू किया पर्थ टेस्ट में दो भारतीय हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी ने डेब्यू किया। हर्षित को रविचंद्रन अश्विन और नीतीश रेड्डी को विराट कोहली ने कैप दी। नीतीश पहली इनिंग में भारतीय टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 41 रन की पारी खेली। इसी मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन मैकस्वीनी ने भी डेब्यू किया। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खलेने वाले 467वें खिलाड़ी बने।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles