30.8 C
Bhilai
Wednesday, March 12, 2025

रायपुर दक्षिण उपचुनाव…8 बजे से काउंटिंग:19 राउंड में मतगणना, 2 बजे तक तस्वीर हो सकती है साफ; मतगणना स्थल पर स्मार्ट वॉच बैन

रायपुर दक्षिण उप-चुनाव के लिए आज 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी। रायपुर के सेजबहार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को मतगणना स्थल बनाया गया है। 19 राउंड में यहां वोटों की गिनती होगी। दोपहर 2 बजे तक रिजल्ट की तस्वीर साफ हो सकती है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के अलावा उनके कुछ मतगणना एजेंट को अंदर जाने की अनुमति होगी। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है। सबसे पहले 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, पोस्टल बैलेट की गणना के बाद 8.30 बजे से EVM के मतों की गणना होगी। मतगणना को लेकर क्या क्या व्यवस्था मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई, कुछ चीजों पर बैन
एजेंट्स को आईडी दिए गए हैं इसे दिखाकर ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद भी रिटर्निंग ऑफिसर तय करेंगे कि कौन भीतर रहेगा और कौन बाहर जाएगा। विवाद की स्थिति बनी तो रिटर्निंग ऑफिसर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। मतगणना हॉल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे- मोबाइल, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, तम्बाकू, गुटखा ले जाना प्रतिबंधित है। एजेंट को मिलेगा कागज
गिनती के लिए एजेंट को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति मिलेगी। अंदर पेन/पेंसिल ले जा सकेंगे। हर टेबल पर एनालॉग केल्क्यूलेटर की व्यवस्था होगी। मतगणना की जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के इनकोर काउंटिंग एप्लिकेशन में अपलोड होगी। आधे लोग नहीं पहुंचे थे वोट करने
रायपुर दक्षिण विधानसभा में 2 लाख 71 हजार मतदाता हैं। वोटिंग के दिन शाम तक सभी 266 मतदान केन्द्रों में मतदान का प्रतिशत 50.50 प्रतिशत रहा। यानी की कारीब 1 लाख से अधिक वोटर तो वोट करने ही नहीं आए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles