भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन का खेल पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में सुबह 7:50 बजे शुरू होगा। फिलहाल, भारत मुकाबले में मजबूत स्थिति में है। टीम ऑस्ट्रेलिया से 83 रन से आगे है। शुक्रवार को पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका और टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई। जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए। भारत ने बॉलिंग से कमबैक किया और ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट 59 रन पर ही गिरा दिए। दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 67 रन बना लिए, एलेक्स कैरी 19 और मिचेल स्टार्क 6 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। भारत से जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। नीतीश रेड्डी ने 41 रन बनाए
भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 73 रन बनाने 6 विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता नहीं खोल सके। विराट कोहली ने 5 रन, ध्रुव जुरेल 11 और वॉशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर आउट हुए। डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी ने 41 रन (59 बॉल) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 78 बॉल पर 37 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। वहीं, केएल राहुल ने 74 बॉल पर 26 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके। पैट कमिंस, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क को 2-2 विकेट मिले। बुमराह ने 4 विकेट लिए
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दिन पहली पारी में ट्रैविस हेड ने 11, नाथन मैकस्वीनी 10, उस्मान ख्वाजा 8, मिचेल मार्श 6, पैट कमिंस 3 और मार्नस लाबुशेन ने 2 रन बनाए। स्टीव स्मिथ खाता नहीं खोल सके। भारत की ओर से अब तक जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। हर्षित राणा को 1 विकेट मिला। बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं
पर्थ मुकाबले के दूसरे दिन बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है। आज यहां का तापमान 17 से 29 डिग्री रहेगा। पूरे दिन धूप निकली रहेगी, बीच-बीच में बादल भी आएंगे। दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज। ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन। ——————————————— पर्थ टेस्ट की यह खबर भी पढ़िए… पहले दिन गिरे 17 विकेट, भारत 150 रन पर ऑलआउट भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया पर 83 रन की बढ़त हासिल की। तेज गेंदबाजों ने भारतीय टीम की दमदार वापसी कराई। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7 रहा। ऑप्टस स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका और टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई। पढ़ें पूरी खबर