20.1 C
Bhilai
Sunday, December 22, 2024

इम्तियाज बोले- एक्ट्रेसेस को न करना आना चाहिए:प्रोड्यूसर विंता डायरेक्टर के इस बयान पर भड़कीं, कहा- इन्हें महिलाओं पर बोलने का हक किसने दिया

इम्तियाज अली ने हाल ही में 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेसटिवल के दौरान हिंदी सिनेमा में कास्टिंग काउच और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर बात की। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इम्तियाज को काफी ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच अब फिल्म प्रोड्यूसर-लेखिका विंता नंदा ने भी इम्तियाज की बात पर रिएक्शन दिया है। हिंदी सिनेमा में महिलाएं सुरक्षित थीं और हैं- इम्तियाज इम्तियाज ने कहा, हिंदी सिनेमा में महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जब इम्तियाज ने यह बयान दिया तब उनके साथ स्टेज पर भूमि पेडनेकर और वाणी त्रिपाठी भी मौजूद थीं। इस दौरान उन्होंने कहा, हिंदी सिनेमा में महिलाएं सुरक्षित थीं और हैं। महिलाओं को ‘नो’ बोलना आना चाहिए- इम्तियाज इम्तियाज ने कहा, ‘मैं 15-20 साल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर हूं, मैंने भी बहुत सुना है कास्टिंग काउच के बारे में, या जो आप कह रहे हैं कि कोई नई लड़की आती है तो उसको डर लगता है। लेकिन मुझे लगता है कि महिलाओं को ‘नो’ बोलना आना चाहिए, क्योंकि ऐसा नहीं है कि जो लड़की कॉम्प्रोमाइज कर लेगी उसको वो रोल पक्का मिल जाएगा। एक्सप्लॉइट करने वाले बहुत होते हैं, अगर कोई लड़की ना बोल सकती है, और खुद अपनी इज्जत करती है तो सामने वाला भी उसकी इज्जत करता है। विंता नंदा ने इम्तियाज के लिखा नोट फिल्म प्रोड्यूसर-लेखिका विंता नंदा को इम्तियाज का यह बयान बिल्कुल पसंद नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर इम्तियाज के लिए एक नोट लिखा, ‘उन्होंने कहा इम्तियाज अली को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की महिलाओं पर बोलने का अधिकार किसने दिया। करीना कपूर सुरक्षित हैं क्योंकि उनके पास सब कुछ है। और, इम्तियाज को पता होना चाहिए कि कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज होती है। महिलाओं की ओर से बोलने के लिए उन्हें क्यों चुना है? जिससे वो सारी सच्चाई पर पर्दा डाल सकें? अगर उनके जैसे लोगों में इतनी समझ आ जाए कि जिसके बारे में एक्सपीरिएंस नहीं है उस पर न बोलें, तो माना जा सकता है कि बदलाव हो रहा है। विंता ने पोस्ट के कैप्शन में इम्तियाज को टैग भी किया और लिखा ‘ये बड़ी हैरानी वाली बात हैं कि इम्तियाज अली इस तरह के बयान महिलाओं की सुरक्षा के बारे में दे रहे हैं और वो भी आईएफएफआई गोवा जैसी जगह पर, बिना एक्सपीरिएंस के इन सब मुद्दों पर बात करने से बचना चाहिए। सेट से क्रू मेंबर को भेज दिया था वापस- इम्तियाज भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेसटिवल के दौरान ही इम्तियाज ने एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने फिल्म हाईवे के सेट से आलिया भट्ट से जुड़ा किस्सा शेयर किया। इम्तियाज ने कहा, उन्होंने क्रू मेंबर्स को मिसबिहेव करने की वजह से सेट से वापस भेज दिया था। उन्होंने कहा, मेरे पूरे जीवन में तीन बार ऐसा हुआ है जब मैंने क्रू मेंबर्स को सेट से वापस भेजा है। मुझे खुशी है कि ऐसा सिर्फ तीन बार हुआ। मुझे याद है कि एक बार फिल्म हाईवे के सेट पर ऐसा हुआ था। हम रणदीप और आलिया के साथ हाईवे की शूटिंग कर रहे थे और 2013 में वैनिटी वैन नहीं थी। आलिया को कपडें बदलने के लिए अलग-अलग जगह जाना पड़ता था। इम्तियाज ने कहा, ‘हाईवे के सेट से एक बार मुझे एक लड़के को वापस भेजना पड़ा था, क्योंकि जब आलिया चेंज करने गई तो उस दौरान वह लड़का उनके आस-पास रहने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा, अब ऐसा नहीं होता, समय बदल गया है। अब एक्ट्रेस सेट पर काफी सुरक्षित हैं।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles