मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं के चलते सर्दी बढ़ गई है। शनिवार रात मंडला का तापमान 7.4°C, पचमढ़ी का 6.6°C और भोपाल का न्यूनतम तापमान 8.8°C दर्ज किया गया, जो पिछले 25 वर्षों में सबसे कम था। प्रदेश के पांच शहरों में तापमान 10°C से नीचे रहा। मौसम के बदलाव से सर्दी बरकरार रहने की संभावना है।