38.6 C
Bhilai
Wednesday, March 12, 2025

महाराष्ट्र चुनाव, बिग बॉस फेम एजाज को 155 वोट मिले:ये NOTA को मिले वोटों से भी कम; एक्टर के इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोअर्स

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्सोवा सीट से बिग बॉस सीजन 7 फेम एक्टर एजाज खान ने चुनाव लड़ा था। उनकी यहां जमानत जब्त हो गई है। आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले एजाज को NOTA से भी कम वोट मिले हैं। एक्टर को 155 वोट मिले, जबकि 1298 लोगों ने NOTA का बटन दबाया। इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज की हार पर तरह-तरह के मीम वायरल हैं। लोगों का कहना है कि इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोवर्स के बावजूद एजाज की सोशल मीडिया लोकप्रियता वोटों में तब्दील नहीं हो पाई। एजाज के फेसबुक पर 41 फॉलोअर्स हैं। वर्सोवा सीट से शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता हारुन खान ने जीत हासिल की। उन्हें 65396 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी की डॉ. भारती लावेकर रहीं, उन्हें 63796 वोट मिले। वहीं, एजाज खान 11वें नंबर पर रहे। लोकसभा चुनाव में मिले थे 1041 वोट
एजाज खान ने विधानसभा चुनाव से इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाई थी। उन्होंने मुंबई उत्तर मध्य सीट से चुनाव लड़ा था। चुनाव में उन्हें केवल 1041 वोट मिले थे। यहां से कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ ने चुनाव जीता था। कैरी मिनाटी से भी माफी मंगवा चुके एजाज खान
एजाज खान अक्सर कान्ट्रवर्सी में बने रहते हैं। एजाज यूट्यूबर कैरी मिनाटी से ऑन कैमरा माफी मंगवा चुके हैं। कैरी मिनाटी ने बिग बॉस सीजन 7 के कंटेस्टेंट रहे एजाज के रोस्ट वीडियो बनाए थे। …………………………………. महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ीं अन्य खबरें कांग्रेस 63 से 19, बीजेपी 79 से 130 पहुंची: महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद; लोकसभा के बाद बाजी पलटने वाले 5 फैक्टर्स महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत असाधारण है। बीजेपी कुल 149 सीटों पर चुनाव लड़ी और 130 सीटों पर आगे चल रही है। यानी स्ट्राइक रेट 88%। इसी के साथ महाराष्ट्र में बीजेपी का अश्वमेघ यज्ञ पूरा हुआ। 1990 में बाल ठाकरे की शिवसेना के साथ छोटे भाई की हैसियत से 42 सीटें जीतने वाली बीजेपी अकेले बहुमत के करीब है। वहीं, बालासाहेब के बेटे उद्धव की शिवसेना सिर्फ 20 सीटों पर सिमटती दिख रही है। पूरी खबर पढ़ें… महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट में महायुति ने एक तरफा बढ़त बनाई है। 288 विधानसभा सीटों में भाजपा गठबंधन 230 पर आगे है, जिसमें से 107 सीटों पर जीत मिल चुकी है। 123 पर आगे हैं। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी (MVA) 50 का आंकड़ा भी पार करता नहीं दिख रहा। अभी तक MVA ने 22 सीटें जीत ली है, 24 पर आगे हैं। पूरी खबर पढ़ें… महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार बनना तय:शिंदे बोले- CM तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी; फडणवीस ने कहा- एक हैं तो सेफ हैं महाराष्ट्र में महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) है। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 2019 के मुकाबले इस बार 4% ज्यादा वोटिंग हुई। 2019 में 61.4% वोट पड़े थे। इस बार 65.11% वोटिंग हुई। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles