37.6 C
Bhilai
Saturday, March 15, 2025

विजय देवरकोंडा के साथ लंच डेट पर दिखीं रश्मिका:दोनों ट्विन करते नजर आए, कुछ समय पहले एक्टर ने कहा था- मैं सिंगल नहीं हूं

रूमर्ड कपल रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को एक साथ लंच डेट पर देखा गया। दोनों की साथ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। एक तस्वीर में विजय टेबल पर बैठकर खाना खा रहे हैं। रश्मिका उनके सामने और कैमरे की तरफ पीठ करके बैठी दिखीं। वहीं दूसरे फोटो में रश्मिका अपना फूड इन्जॉय करती नजर आईं। ट्विन करते दिखे रश्मिका और विजय
इस मौके पर दोनों ट्विन करते दिखे। रश्मिका जहां स्लीवलेस क्रॉप ब्लू टॉप और ब्लू डेनिम में दिखीं। वहीं विजय को नीली जैकेट में स्पॉट किया गया। विजय ने कहा था- मैं सिंगल नहीं हूं
बीते लंबे समय से खबरें हैं कि विजय और रश्मिका रिलेशनशिप में हैं। अभी हाल ही में विजय ने कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था- मैं जानता हूं कि प्यार करना क्या होता है। मैं पहले भी एक को-स्टार को डेट कर चुका हूं। मैं 35 साल का हूं, क्या आपको लगता है कि मैं सिंगल रहूंगा? हम सभी को कभी न कभी शादी करनी ही पड़ती है, जब तक कि ऐसा न करने का कोई विकल्प न हो। रश्मिका बोली थीं- बुरे समय में विजय ने मदद की
रश्मिका और विजय ने 2018 में आई फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में पहली बार साथ काम किया था। इसके बाद इनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी को 2019 में आई ‘डियर कॉमरेड’ में भी काफी पसंद किया गया था। इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगीं। हालांकि, इन्होंने इससे इनकार कर दिया। विजय के साथ अपनी बॉन्डिंग पर रश्मिका ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जब मैं रक्षित से ब्रेकअप के बाद परेशान थी तो विजय ने ही मुझे इससे उबरने में मदद की थी। उन्होंने उस दौरान मेरी केयर की और मेरे इमोशंस समझे।’साल 2024 की शुरुआत में ऐसी खबरें थीं कि विजय और रश्मिका सगाई करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। रश्मिका ने की थी सगाई, एक साल बाद टूटा रिश्ता
रश्मिका जब पहली फिल्म किरिक पार्टी में काम कर रही थीं तो तभी उन्होंने फिल्म में अपने को-स्टार रक्षित शेट्टी को डेट करना शुरू कर दिया था। एक साल की डेटिंग के बाद इन्होंने 3 जुलाई, 2017 को विराजपेट में सगाई कर ली थी। दोनों की शादी हो पाती, इससे पहले ही सितंबर 2018 में इनकी सगाई टूट गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच कम्पैटिबिलिटी इश्यू थे, जिसकी वजह से इनका रिश्ता टूट गया। ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया यूजर्स रश्मिका को रक्षित के साथ ब्रेकअप का जिम्मेदार मानकर ट्रोल करने लगे थे। मामला बढ़ता देख रक्षित ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था- आप सबने रश्मिका के लिए अपने ओपिनियन बना लिए हैं, लेकिन मैं उन्हें ढाई साल से जानता हूं। प्लीज आप सब उन्हें जज करना बंद कीजिए। एक इंटरव्यू में रक्षित ने बताया था कि ब्रेकअप के बाद भी वे और रश्मिका टच में हैं। रक्षित ने कहा था, हम लगातार टच में नहीं रहते, लेकिन जब भी मेरी फिल्म रिलीज होती है, बर्थ डे होता है तो रश्मिका मुझे और मैं रश्मिका को विश जरूर करता हूं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles