टॉप न्यूज़ Bareilly Road Accident: गलत डायरेक्शन में ले गया गूगल मैप, निर्माणाधीन पुल से रामगंगा में गिरी कार, दो सगे भाई सहित तीन की मौत By - November 24, 2024 0 35 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रविवार सुबह गूगल मैप के सहायता से फरीदपुर के अल्लपुर गांव में एक निर्माणाधीन पुल पर चढ़कर तीन कार सवार रामगंगा में गिर गए, जिससे दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई।