स्वरा भास्कर पर भड़कीं कंगना रनोट:कहा- हार के बाद खिसियानी बिल्ली जैसा हो गया है उनका हाल, कभी दोस्त हुआ करती थीं दोनों

0
37

कंगना रनोट अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर की तो वहीं, स्वरा भास्कर को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने स्वरा के पति फहाद अहमद की हार पर और कांग्रेस पर तंज कसा है। खिसियानी बिल्ली जैसे हो गया हाल- कंगना कंगना रनोट ने भुंतर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद पर भी तंज कसा। कंगना ने कहा- देश के टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाने वाले लोग हार के बाद बौखला गए हैं। और उनका हाल ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ जैसा हो गया है। आगे उन्होंने कहा- मैंने महाराष्ट्र में प्रचार के दौरान देखा कि आज वहां का बच्चा-बच्चा, मोदी-मोदी कह रहा है। आज जो बच्चे पैदा हो रहे हैं वो सबसे पहले मां-बाप नहीं बोलते मोदी बोलते हैं। जो लोग देश को तोड़ने की बात करते थे जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है। पीएम मोदी एक ब्रांड हैं- कंगना कंगना रनोट ने कहा, ‘आज भारत की जनता देश के टुकड़े करने वालों पर नहीं बल्कि ‘ब्रांड’ पर विश्वास करती है और पीएम मोदी एक ब्रांड हैं। देश के प्रधानमंत्री को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा- एक समय था जब कांग्रेस पार्टी को भी ब्रांड के रूप में देखा जाता था। लेकिन आज कांग्रेस पार्टी बस एक रीजनल पार्टी बनकर रह गई है। आज के समय में कांग्रेस पर कोई विश्वास नहीं करता है। भारत की जनता अब सिर्फ विकास चाहती हैं।’ बता दें, स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को एनसीपी ने महाराष्ट्र के अणुशक्ति नगर से टिकट दिया था। एक समय अच्छी दोस्त थीं स्वरा- कंगना कंगना रनोट और स्वरा भास्कर अक्सर एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक बार कंगना ने स्वरा को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा था। बता दें, दोनों ने फिल्म तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में साथ काम किया है। उस वक्त दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। हालांकि, दोनों की आइडियोलॉजी अलग होने के कारण ये दोस्ती टूट गई। जल्द रिलीज होगी कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी डायरेक्ट की हुई फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कंगना देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। कंगना के साथ फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े भी दिखाई देंगे। इसके अलावा फिल्म इमरजेंसी में मिलिंद सोमन भी अहम रोल में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here