पुराना बस स्टैंड के पास बरात के साथ कुछ युवक शादी घर में घुस रहे थे। बारात का स्वागत करने के लिए खड़े दुल्हन के भाई ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर युवकों ने दुल्हन के भाई की पिटाई कर दी। मारपीट के बाद युवक भाग निकले। घायल ने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है।