39 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

पुष्पा 2 का गाना किसिक सुनकर भड़के फैंस:हिंदी लिरिक्स सुनकर यूजर्स बोले- ऐसा गाना सुनकर लोग चप्पल मारेंगे, उम्मीद पर पानी फेर दिया

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2ः द रूल का गाना किसिक हाल ही में रिलीज किया गया है। जहां पहली फिल्म पुष्पाः द राइज के गाने ऊ अंटावा ने देशभर में सुर्खियां बटौरी थीं, वहीं किसिक गाने के रिलीज होते ही फैंस भड़क गए हैं। गाने की लिरिक्स और आवाज से निराश होकर फैंस इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पुष्पा 2ः द रूल के गाने किसिक के रिलीज होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। किसिक गाने के हिंदी लिरिक्स सुनने के बाद फैंस में काफी निराशा है, क्योंकि हर किसी की उम्मीद थी कि ये गाना ऊं अंटावा को टक्कर देगा। एक यूजर ने गाने पर लिखा, ये सबसे घटिया गाना है, पूरी उम्मीद पर पानी फेर दिया। वहीं दूसरा यूजर लिखता है, ऊ अंटावा इससे लाख गुना अच्छा था। एक यूजर ने लिखा, निराशाजनक। एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि थप्पड़ नहीं लोग चप्पल मारेंगे। एक यूजर ने फिल्म पर सवाल उठाते हुए लिखा है, एक गाने से पूरी मूवी खराब न हो जाए। कोई और गाना नहीं मिला था क्या जो इसे डाल दिया। एक यूजर ने लिखा, हे भगवान क्या हो गया है इन्हें, ये स्टुपिड गाना क्यों बनाया, इस बकवास के अलावा कोई नॉर्मल गाना नहीं मिला। वहीं दूसरे ने लिखा, आशा है फिल्म भी इस गाने जैसी न हो। ट्रोलिंग के बावजूद पुष्पा 2 के लिरिकल हिंदी गाने किरिक को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। 5 दिसंबर को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज होगी। ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जिसे बंगाली भाषा में भी रिलीज होगी। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। शुरुआत में फिल्म को 15 अगस्त 2024 को रिलीज किया जाना था, हालांकि शूटिंग पूरी न हो पाने पर इसे पोस्टपोन कर दिसंबर के लिए शेड्यूल किया गया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल, प्रकाश राज अहम किरदारों में हैं। फिल्म को 500 करोड़ के मेगा बजट में बनाया गया है। ……………………………………… इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- कांताराः चैप्टर-1 के क्रू मेंबर्स से भरी बस का एक्सीडेंट:शूटिंग रोकी जाने की खबर पर मेकर्स बोले- ये अफवाह, छोटी सी दुर्घटना हुई थी, कोई घायल नहीं ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांताराःचैप्टर-1 की शूटिंग सेट से बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स हैं कि शूटिंग लोकेशन के पास एक बस का एक्सीडेंट हो गया, जो क्रू मेंबर्स से भरी थी। हादसे में 20 क्रू मेंबर्स तरह घायल हो गए। खबर ये भी है कि हादसे के बाद शूटिंग रोकनी पड़ी थी, हालांकि अब मेकर्स ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इसे मामूली हादसा बताया है। पूरी खबर पढ़िए… फिल्म चोला के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल:भगवा कपड़ा, रुद्राक्ष जलता देख भड़की करणी सेना ने किया विरोध, कहा- ये सनातन धर्म का अपमान है, बर्दाश्त नहीं करेंगे 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन गोवा में हो रहा है। फिल्म फेस्टिवल में प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के एक प्रोग्राम में अतुल गर्ग के निर्देशन में बनी फिल्म चोला का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिस पर हंगामा शुरू हो गया। करणी सेना ने इवेंट में ही फिल्म का विरोध करते हुए फिल्ममेकर पर सनातन धर्म का अपमान करने के आरोप लगाए हैं। पूरी खबर पढ़िए…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles