टॉप न्यूज़ सागर में सनसनीखेज वारदात… बुजुर्ग ने पत्नी की गर्दन काटकर की हत्या, धड़ घर में तो सिर छह सौ मीटर दूर पेड़ पर मिला By - November 27, 2024 0 31 FacebookTwitterPinterestWhatsApp हत्या किस वजह से की गई, अभी इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि वृद्ध दंपती के दो बेटे हैं। जो रात को परिवार सहित अंदर सो रहे थे। बेटे जब सुबह उठे तो उन्होंने अपनी मां का धड़ कटा हुआ दहलान में पड़ा देखा। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।