32.8 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

ब्रिटिश महिला ने अरबों के बिटकॉइन कोड कचरे में फेंके:एक लाख टन कचरे में दबी ₹5900 करोड़ के कोड वाली हार्ड ड्राइव, ढूंढने की परमिशन भी नहीं

ब्रिटेन में एक महिला ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड की 5900 करोड़ रुपए के बिटकॉइन कोड वाली हाई ड्राइव कूड़े में फेंक दी। डेली मेल से बात करते हाफिना एडी-इवांस नाम की महिला ने बताया- लगभग 10 साल पहले उसके एक्स ब्वॉयफ्रेंड जेम्स हॉवेल्स ने उनसे सफाई के दौरान कूड़ा फेंकने के लिए कहा था। मुझे नहीं पता था कि उसमें क्या है। उसे खोने में मेरी कोई गलती नहीं थी। उस हार्ड ड्राइव को कचरे के साथ ही न्यूपोर्ट लैंडफिल में डंप कर दिया गया। वह अभी भी वहां 100,000 टन कचरे के नीचे दबी है। हालांकि, अब उसे पाना काफी मुश्किल हो चुका है। हॉवेल्स ने 2009 में 8,000 बिटकॉइन माइन किए थे, लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि वो हार्ड ड्राइव जिसमें क्रिप्टो कोड थे खो चुकी है। एडी-इवांस ने कहा अगर वो हार्डड्राइव मिल जाती है तो मुझे उसमें से कुछ नहीं चाहिए, बस वो उस बारे में बात करना बंद कर दे। इस हादसे ने हॉवेल्स की मेंटल कंडीशन पर बहुत बुरा असर डाला है। सिटी काउंसिल पर 4,900 करोड़ रुपए का मुकदमा किया हॉवेल्स ने न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल से कई बार लैंडफिल की खुदाई करने की अपील की है। लेकिन, पर्यावरणीय चिंताओं का हवाला देकर हर बार उनकी अपील को खारिज कर दिया जाता है। हॉवेल्स ने न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल पर लैंडफिल तक पहुंचने से रोकने का आरोप लगाते हुए 4,900 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर किया है। हॉवेल्स ने वादा किया है कि अगर हार्ड ड्राइव मिल जाती हो जाती है तो वह अपनी प्रापटी का 10% हिस्सा न्यूपोर्ट को ब्रिटेन का दुबई या लास वेगास बनाने के लिए दान कर देंगे। फिलहाल, उनकी कानूनी लड़ाई जारी है, जिसकी सुनवाई दिसंबर की शुरुआत में होनी है। 80 लाख रुपए से ज्यादा एक बिटकॉइन की कीमत
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भारी भरकम उछाल देखने को मिला था। बिटकॉइन की कीमत में 30% से ज्यादा की तेजी आई है। भारतीय रुपए में एक बिटकॉइन की कीमत 80 लाख रुपए से ज्यादा पहुंच गई है। क्रिप्टोकरेंसी का इतिहास —————————————————————- यहां पढ़ें प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खबर… बांग्लादेश बोला-चिन्मय की गिरफ्तारी पर भारत का बयान बेबुनियाद:कहा-तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया; इस्कॉन पर बैन लगाने की याचिका पर सुनवाई होगी बांग्लादेश में इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान पर बांग्लादेश का भी जवाब आया है। बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा- “ये बेहद दुख की बात है कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को कुछ लोगों ने गलत तरीके से पेश किया है।” यहां पढ़ें परी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles