कोतवाली प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बताया कि 26 नवंबर को प्राथी राजेंद्र ताम्रकार ने दर्ज कराए गए शिकायत में बताया कि राज परिवार के सदस्य विक्रमादित्य सिंह जूदेव के निवास आराम निवास से अज्ञात आरोपितों ने 3 नग चंदन के जीवित पेड़ को काट कर,चोरी करके ले गए।