39 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

‘लंबे समय तक पापा ने बेरोजगारी भी झेली’:अनन्या पांडे बोलीं- घर के बाहर कोई उन्हें देखने नहीं आता था, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा

अनन्या पांडे का अपने पिता चंकी पांडे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है। उन्होंने कहा कि उनका जन्म उस समय हुआ जब उनके पिता के करियर में काफी उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा था। उस समय उन्होंने यह समझा कि सफलता और असफलता दोनों ही जीवन का एक हिस्सा हैं। राज शमानी के पॉडकास्ट पर अनन्या पांडे ने बातचीत करते हुए कहा, ‘जब मैं पैदा हुई, तब मेरे पिता एक मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। वह 80 और 90 के दशक में बड़े एक्टर थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने अलग-अलग तरह के काम करने शुरू कर दिए। कई बार ऐसा होता था, जब उनके पास काम नहीं होता था और वह घर पर ही बैठे रहते थे। बचपन में शायद मैं एक या दो बार ही फिल्म के सेट पर उनके साथ गई थी। उस समय वह बहुत व्यस्त नहीं होते थे। लोग हमारे घर के बाहर उन्हें देखने के लिए भी नहीं आते थे।’ अनन्या पांडे ने कहा, ‘अगर मुझे अपने पिता से कुछ सीखना हो, तो मैं उनके जैसे बदलाव को स्वीकार करने और अलग-अलग प्रकार के किरदार निभाना चाहूंगी। उन्होंने हर तरह के रोल किए हैं, जैसे लीड रोल, छोटे रोल और निगेटिव रोल। उन्होंने हर भाषा में फिल्में की हैं। हमेशा बदलाव के लिए खुले रहे हैं, जो मुझे बहुत अच्छा लगता है।’ अनन्या पांडे ने आगे कहा, ‘हमारी पीढ़ी के एक्टर्स हर तरह का काम करना चाहते हैं। इस पर मेरे पिता और मेरा कभी-कभी झगड़ा हो जाता है। वह मुझे बड़े मसाला फिल्मों में देखना चाहते हैं। जैसे उन्होंने की हैं। लेकिन मैं कहती हूं नहीं। मुझे छोटी फिल्म में बड़ा रोल करना ज्यादा अच्छा लगता है, बजाय बड़ी फिल्म में छोटा रोल करने के। लेकिन अब उनका नजरिया बदल रहा है।’ बता दें, अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म शंकरा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और आर माधवन भी लीड रोल में होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles