39 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने टीचर ऐप लांच किया:260 घंटों के कोर्स, शॉर्ट वीडियो होंगे; लाइव एक्सपर्ट्स देंगे जवाब, टीचर्स को इनोवेटिव बनाएगा ऐप

धर्मेंद्र प्रधान ने एलेवेटिंग टीचर, एलेवेटिंग इंडिया पर बात करते हुए कहा कि इस ऐप से टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों को ही मदद मिलेगी और ये टीचर्स को और ज्यादा एडवांस्ड बनाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान ने टीचर्स को एडवांस्ड और स्किल्ड बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर टीचर ऐप लॉन्च किया है । ये प्लेटफॉर्म भारती एयरटेल फाउंडेशन ने डेवलप किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘ये प्लेटफॉर्म टीचर्स को वर्ल्ड क्लास रिसोर्स और अच्छी प्रैक्टिस को आसान बनाएगा। टीचर्स के लर्निंग स्किल को भी बेहतर बनाएगा। प्रधान ने टीचर्स को ‘कर्मयोगी’ बताया। ऐप टीचर्स को इनोवेटिव बनाएगा टीचर ऐप को टीचर्स को फील्ड पर आने वाली परेशानियों को देखते हुए डेवलप किया गया है। टीचर्स ये ऐप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे। इस ऐप को टीचर्स के सीधे इनपुट के आधार पर डेवलप किया गया है और यह वेब, आईओएस (iOS) और एंड्रॉइड पर है। ये प्लेटफॉर्म टीचर्स का समय बचाएगा और उन्हें इनोवेटिव बनाएगा। इस ऐप में हाई क्वालिटी रिसोर्सेज के साथ 260 घंटों के क्रिएटेड और क्यूरेटेड कोर्स होंगे। इसमें लर्निंग बाइट्स, शॉर्ट वीडियो, पॉडकास्ट और इंटरैक्टिव, वेबिनार, कॉम्प्टीशन और क्विज फॉर्मेट भी शामिल होंगे। लाइव एक्सपर्ट्स, प्रैक्टिकल क्लासरूम जैसी सुविधाएं इस ऐप में लाइव एक्सपर्ट्स भी शामिल होंगे। प्रैक्टिकल क्लासरूम, स्ट्रेटजीस भी इसमें शामिल होंगी। इसके साथ ही इसमें ऐसे टीचर्स की एक कम्युनिटी भी होगी, जिनकी एक्सेप्शनल (असाधारण) यानी कुछ अलग प्रेरित करने वाले किस्से- कहानियां शामिल होंगे। ये ऐप एजुकेशन में बदलाव के लिए 12 राज्यों में पार्टनरशिप के साथ टेक्निकल इनोवेशन को भी जोड़ता है। इस प्लेटफॉर्म में टीचिंग किट सेक्शन है, जिसमें 900 घंटे का कंटेंट शामिल है। ये फीचर क्लास में डिलीवरी के लिए एजुकेशनल वीडियो, प्रोजेक्ट-बेस्ड एजुकेशन एक्टिविटी, वर्कशीट, क्लास और क्वेश्चन बैंक समेत टूल के साथ डिजाइन की गई है। शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा, टीचर्स ‘कर्मयोगी’ हैं। इस ऐप से टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों को ही मदद मिलेगी और ये टीचर्स को और ज्यादा एडवांस्ड बनाएगा। ये खबर भी पढ़ें… वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन को केंद्र की मंजूरी:1.8 करोड़ शोधकर्ताओं को मिलेगा फायदा, दुनिया भर के ई-जर्नल एक जगह पढ़ सकेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यूनियन कैबिनेट ने सोमवार, 25 नवंबर को ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ (ONOS) स्कीम को मंजूरी दे दी। इस स्कीम के बाद देश के शोधकर्ताओं को रिसर्च पेपर के लिए भटकने की जरूरत नहीं होगी। ये रिसर्च पेपर एक ही जगह ई- जर्नल्स में मिल जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें… ICSE, ISC एग्जाम डेटशीट जारी:18 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा; 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने क्लास 10वीं (ICSE) और कक्षा 12वीं (ISC) के स्टूडेंट्स के लिए टाइम-टेबल जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स, आईसीएसई और आईएससी एग्जाम डेटशीट को ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles