छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर विभिन्न विभागों में 8,971 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें एनआरडीए, एफएसएल और विद्युत निरीक्षक कार्यालय में 151 पदों पर भर्ती की जाएगी। वित्त विभाग ने इन भर्तियों को स्वीकृति दे दी है, जिसमें नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण में 96, विद्युत निरीक्षक कार्यालय में 27 और एफएसएल में 28 पद शामिल हैं।